नई दिल्ली। विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए च...
नई दिल्ली। विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर ३३ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और गाबा में तिरंगा लहराया। भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। सीरीज के इस निर्णायक मैच में भारत ने जीत हासिल की और 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।मंगलवार 19 जनवरी को चौथे टेस्ट मैच का आखिरी दिन था। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य था। इसका पीछा करते हुए भारत ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर 97 ओवर में 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 के बाद यानी 33 साल से गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच नहीं हारी थी। कंगारू टीम ने ब्रिस्बेन में पिछले सातों टेस्ट मैच जीते थे।
No comments