abernews.in नई दिल्ली। आज कल के बिगड़ते लाइफस्टाइल के चलते लोगों की उम्र घटती जा रही है जिसके कारण जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं। इसी के साथ उन्ह...
abernews.in |
नई दिल्ली। आज कल के बिगड़ते लाइफस्टाइल के चलते लोगों की उम्र घटती जा रही है जिसके कारण जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं। इसी के साथ उन्हें कई बीमारियाँ भी हमे घेर लेती हैक ऐसे में स्वास्थ्य और फिट होने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते हैं लेकिन फिर भी वो तंदरुस्त नहीं रह पाते। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप बढती उम्र मे भी चुस्त और दुरुस्त बने रहेंगे। यही नहीं बल्कि इससे आपको कभी भी किसी भी तरह की बीमारियां भी नजदीक नहीं रहेंगी।
1. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओ से मुक्त रहने के लिए जरूरी है आप हमेशा क्रिया शील रहे क्यों की उम्र बढ़ने से अपने आपको यह महसूस नहीं होने दे की आप क्रियाशील न रहे, बल्कि हमेशा खुद को यही महसूस कराए की आप अभी स्वस्थ है।
2. भोजन मे तली भुनी चीजों को कम कर दे यह आपके शरीर मे कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ती है जो आपके लिए हानिकारक होती है क इसके लिए आप रोजाना मे फलो आदि का सेवन शुरू कर दे ।
3. शरीर को काम करने की आदत मे रखे नहीं तो शरीर जाम हो जायेगाक धीमी गति को सही करने के लिए शारीरिक श्रम आवश्यक होता है ।
4. रोजाना घूमना शुरू करे, नियमित व्यायाम करे इससे आपकी हड्डियाँ मजबूत होगी ।
5. इन सब मे जरूरी है की परिवार के हर सदस्य अपने बडो का ख्याल रखे और उन्हें अहसास कराए की वह अभी बूढ़े नहीं हुए है।
6. लोगो से मिले जुले और उनसे नयी नयी बातो को करे जिससे आपको नयी सूचनाओ का पता चलेगा ।
No comments