रायपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली गई है। इसके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निध...
रायपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली गई है। इसके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन और वर्तमान परिस्थितियों को कारण बताया गया है। भाजपा अध्यक्ष पर पूर्व सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी ने मानहानि का केस दायर की थी। भाजपा के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा के खिलाफ 2013 पूर्व सीएम अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में मानहानि का क्रिमिनल पिटीशन दायर किया था। याचिका में नड्डा के उस बयान का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में बढ़ती नक्सली घटनाओं के लिए कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जिम्मेदार है। जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकल पीठ में सुनवाई के समय अधिवक्ता अनुराग झा ने बताया कि स्व. जोगी के जाने के बाद अब सामने आई वर्तमान परिस्थितियों में यह पिटिशन आगे जारी नहीं रखी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने अदालत की अनुमति लेकर क्रिमिनल पिटीशन वापस ले ली।
No comments