नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान के नाम से मशहूर एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू होने जा रही...
नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान के नाम से मशहूर एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई में पहुंच गए है। बेन स्टोक्स श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं थे, लेकिन कहा जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम बुधवार को चेन्नई में पहुंच जाएंगी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इस मैदान में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। पहला टेस्ट पांच से 9 फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने 5 जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को 3 जीत नसीब हुई है।
No comments