abernews भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमें में से दो टेस्ट मैच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेले...
abernews भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमें में से दो टेस्ट मैच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेले जाएगा। इंग्लैंड की टीम भी चेन्नई पहुंच गई है। इंग्लैंड टीम के लिए राहत की खबर है कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब वह 2 फरवरी को अभ्यास कर सकेंगे। बता दें कि इंग्लिश टीम बुधवार को चार्टर प्लेन से श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुंची थी। एयरपोर्ट पर ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं। हालांकि, तीन दिन बाद एक बार फिर सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। बुधवार शाम तक, दोनों टीमें लीला पैलेस होटल में बायो बबल में आ गई थीं। केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली का आगमन होना बाकी था और अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वह देर रात तक चेन्नई पहुंच गए। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि इंग्लैंड के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा और इसके बाद ही दोनों टीमों के खिलाफ अभ्यास कर पाएंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद अपने-अपने घरों पर क्वारंटीन थे। वह भी कल ही चेन्नई पहुंचे हैं। हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ी 2 फरवरी से ही चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर पाएंगे। क्योंकि इससे पहले अभी एक बार और सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की अनुमति दी जाएगी।
No comments