नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए सीएसके की ओर से भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का सफर खत्म हो गया है। इस...
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए सीएसके की ओर से भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का सफर खत्म हो गया है। इसकी जानकारी हरभजन सिंह के खुद दी है। उन्होंने कहा कि, सीएसके से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बुधवार शाम यानि आज शाम को जारी होनी है। सीएसके साथ सफर खत्म होने के बाद हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को शुक्रिया कहा है। स्टार स्पिनर ने कहा, ''सीएसके के साथ मेरा सफर समाप्त हो गया है। मुझे सीएसके की टीम के साथ बहुत बेहतरीन यादें मिली हैं जो आने वाले सालों में मेरा साथ रहेंगी। सीएसके के मैनेजमेंट ने हमेशा मेरा साथ दिया और मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा।'' गौरतलब है कि सीएसके के साथ हरभजन सिंह साल 2018 में जुड़े थे। 2018 में सीएसके की टीम तीसरी बार विजेता बनने में कामयाब हुई थी। हरभजन 2019 में भी सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आए, लेकिन 2020 के सीजन से पहले ही हरभजन सिंह ने निजी कारणों से खुद को आईपीएल से दूर कर लिया था।
No comments