Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

Urine incontinence - खांसने, छींकने, हंसने या फिर कूदने के दौरान अगर हो जाती है यूरिन लीक, तो कहीं ये बीमारी को आप

अबेर न्यूज। Urine incontinence - गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कुछ दिनों तक यूरिनरी इंकंटिनेंस का अहसास होता है. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी ...


अबेर न्यूज।
Urine incontinence - गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कुछ दिनों तक यूरिनरी इंकंटिनेंस का अहसास होता है. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जिनको गर्भावस्था के बाद भी इसका अहसास होता है.एक रिसर्च के मुताबिक यूरिनरी इंकंटिनेंस का अनुभव करना कुछ हद तक महिलाओं के लिए काफी खतरनाक भी हो सकता है. लेकिन कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान इस तरह की समस्याएं नॉर्मल होती हैं.लेकिन ज्यादा वक्त तक ऐसा अनुभव होना खतरनाक हो सकता है. चलिए आज आपको बताते हैं यूरिनरी इंकंटिनेंस के बारे में...

यूरिनरी इंकंटिनेंस किसी भी व्यक्ति को तब होता है, जब वो अपने मूत्राशय पर नियंत्रण खो देते हैं, जो प्रेग्नेंसी के बाद तकरीबन 50% महिलाओं को प्रभावित करता है. इस दौरान महिलाएं ना चाहते हुए भी यूरिन लीक कर देती हैं. ये आमतौर पर दो तरह के होते हैं.स्ट्रेस इंकंटिनेंस खांसने, छींकने, हंसने या फिर कूदने के दौरान ये हो सकता है.

इसे ही स्ट्रेस इंकंटिनेंस कहा जाता है.कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने इसका अहसास होता है. इस दौरान महिलाओं का गर्भाशय थोड़ा भारी होता है जिससे मूत्राशय पर दबाब पड़ता है. शरीर के कुछ ऐसे हार्मोन भी होते हैं, जो आपके शरीर को प्रसव के लिए तैयार करने के दौरान ऊतकों और जोड़ों को ज्यादा लोचदार बनाते हैं. जिससे लोग अपने यूरीन पर नियंत्रण खो देता है.

आप इसको कंट्रोल करने के लिए केगेल एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जांघ, पेट और नितंब की मांसपेशियों को सीधा रखें. 10 सेकंड तक अपनी मांसपेशियों को इसी स्थिति में रखें. आप इस एक्सरसाइज को आप किसी भी समय आराम से कर सकती हैं.

ये भी पढ़े...

social media: करिश्मा तन्ना ने अपनी फोटो शेयर कर इंटरनेट पर लगाई आग, तस्वीरों पर फिदा हुए फैन्स....



इसे ही स्ट्रेस इंकंटिनेंस कहा जाता है.कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने इसका अहसास होता है. इस दौरान महिलाओं का गर्भाशय थोड़ा भारी होता है जिससे मूत्राशय पर दबाब पड़ता है. शरीर के कुछ ऐसे हार्मोन भी होते हैं, जो आपके शरीर को प्रसव के लिए तैयार करने के दौरान ऊतकों और जोड़ों को ज्यादा लोचदार बनाते हैं. जिससे लोग अपने यूरीन पर नियंत्रण खो देता है.

आप इसको कंट्रोल करने के लिए केगेल एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जांघ, पेट और नितंब की मांसपेशियों को सीधा रखें. 10 सेकंड तक अपनी मांसपेशियों को इसी स्थिति में रखें. आप इस एक्सरसाइज को आप किसी भी समय आराम से कर सकती हैं।

No comments