Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

Vaio के 15 जनवरी को होंगे laptop लॉन्च, दोबारा भारत में करेंगी वापसी

  नई दिल्ली । भारत में एक बार फिर से Vaio कंपनी लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि एक समय भारतीय बाजार में Vaio कंपनी क...


 नई दिल्ली भारत में एक बार फिर से Vaio कंपनी लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि एक समय भारतीय बाजार में Vaio कंपनी का काफी बोलबाला था। एक बार फिर से भारतीय बाजार में Vaio कंपनी वापसी करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक 15 जनवरी को भारत में Vaio के नए लैपटॉप लॉन्च किये जाएगे। Vaio कंपनी ने नए लैपटॉप की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइड फ्लिपकार्ट के जरिये की जाएगी। गौरतलब है कि पहले Sony Vaio हुआ करता था, लेकिन सोनी ने अपना पीसी बिजनेस बेच दिया था और Vaio ने इंडिपेंडेंट लैपटॉप बिजनेस शुरू किया। 2018 से Vaio अपने लैपटॉप्स बना रहा है और अब कंपनी भारत में दोबारा एंट्री करने के लिए तैयार है। Flipkart पर एक टीजर भी शेयर किया गया है। कंपनी ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है एक बार फिर से Vaio लैपटॉप्स भारत में लॉन्च किए जाएंगे। Viao की तरफ से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि कंपनी भारत में अपने स्पेस को एक बार फिर से वापस लेने आ रही है। कंपनी भारत में बेहतरीन क्वॉलिटी लैपटॉप्स ले कर आ रही है। कंपनी ने कहा है कि भारत में कस्टमर्स वायो के नए लैपटॉप्स पसंद करेंगे और लैपटॉप्स फ्यूचरिस्टिक होंगे। फिलहाल ये साफ नहीं है कि Vaio के लैपटॉप्स किस सेग्मेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

No comments