Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, April 23

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

Vastu shastra: घर में वास्तु दोष हो तो आइये जाने आसान उपाय, दूर हो जाएंगी सभी परेशानियां

 अबेर न्यूज।   वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रकृति की ऊर्जा, संसाधन और परिवार की ऊर्जा के सही व संतुलित उपय...


 अबेर न्यूज।
  वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रकृति की ऊर्जा, संसाधन और परिवार की ऊर्जा के सही व संतुलित उपयोग के गुण सिखाता है. कई उपाय बताए गए हैं जो जिंदगी की तमाम तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं. चलिए बताते हैं आपको इन उपायों के बारे में.

वास्तु के मुताबिक सोने के लिए जाएं तो अपने ध्यान रखें कि आपके बिस्तर की दिशा केवल दक्षिण-पश्चिम ही होनी चाहिए. साथ ही आपका सिर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. इससे शरीर में ऊर्जा का प्रवाह सही ढंग से होता है. इसके साथ ही अपने इष्टदेव की प्रतिमा या चित्र के सामने नियमित रूप से दीपक जलाएं. भूलकर भी इसके आस-पास दवाई न रखें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.


वास्तुशास्त्र के मुताबिक यदि घर के दक्षिण-पश्चिम में ज्यादा दरवाजे और खिड़कियां हों तो चोरी, अग्नि और रोग पर अधिक व्यय होता है. इसलिए अगर संभव हो तो इन्हें बंद करवा दें. अगर ऐसा न कर सकें तो प्रत्येक गुरुवार को नियमित रूप से गुड़, चने की दाल और घी चुपड़ी गाय को श्रद्धापूर्वक खिलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से गाय माता की कृपा से भी घर लक्ष्मी का आगमन होता है.

वास्तु के मुताबिक घर के मेन गेट के सामने भूलकर भी कंटीला पौधा या फूल नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा घर के सामने गंदा पानी भी इकट्ठा नहीं होना चाहिए. इससे घर में रहने वाले लोगों के जीवन में कष्ट ही कष्ट आता है. साथ ही घर में रहने वाले लोगों को कोई न कोई व्याधि लगी ही रहती है.

 घर की छत पर कभी भी खाली मटके, पुराने गमले, खराब कूलर, पंखे या रद्दी की सामान नहीं रखना चाहिए. खासतौर से उस कमरे की छत पर ये चीजें नहीं होनी चाहिए. जहां आप रात को शयन करते हैं. इसके अलावा रात को सोते वक्त अपने सिर के पास लाल रूमाल रखें. ऐसा करने से बुरे सपने नहीं आते.

इसके आलावा - घर पर मौजूद 20 तरह के वास्तु दोष  को कैसे दूर किया जा सकता है।


1- नया मकान बनवाते या नया फ्लैट खरीदते समय गृह प्रवेश के दौरान वास्तु के देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए।

2- घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर लगाएं। यहीं से सबसे पहले नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं।
 
3- घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ अशोक के पेड़ लगाने से सुख-शान्ति आती है। इसके अलावा ऐसा करने से वंश की वृद्धि होती है।

4 - घर के प्रवेश द्वार पर घोड़े की नाल (लोहे की) लगाने से भी वास्तु दोष दूर हो जाती है। जाती है।

5- जिस घरों पर गेंदे का पौधा या तुलसी का पौधा लगा हुआ होता है वहां कभी भी किसी तरह का वास्तुदोष उत्पन्न नहीं होता।

6-घर पर बने मंदिर में नियमित रूप से घी का दीपक जलाने से कभी भी नकारात्मक ऊजार्एं घर के अंदर प्रवेश नहीं करती।

7- सुबह पूजा के दौरान शंख बजान से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है।

8- घर पर झाडू को हमेशा उचित स्थान पर ही रखें और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कभी भी झाडू को पैर से स्पर्श ना करें।

9- ईशान कोण में कोई भी भारी वस्तु और कचरा न रखें ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है।

10- घर पर उत्तर दिशा में कभी भी स्टोररूम ना बनाएं है।

11-अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो मुख्य द्धार पर श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा लगानी चाहिए।

12- घर के मंदिर में देवताओं की मूर्तिया या तस्वीरों को आमने-सामने नहीं रखना चाहिए।

13- कमरे में सूखे हुए फूल नहीं रखना चाहिए। सूखे फूल रखने से आपकी किस्मत भी सूखने लगती है।

14- घर में वास्तुदोष निवारण यंत्र की स्थापना जरूर करनी चाहिए।

15- घर पर तिजोरी इस स्थान पर रखे की खोलते समय तिजोरी का द्वार पूर्व दिशा की ओर खुले।

16- इस बात का जरूर ध्यान रखें कि खाने की टेबल चौकोर होना चाहिए न की गोल या ओवल।

17-घर पर पूर्वजो की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए भूलकर भी पूर्व दिशा या मंदिर में न लगाए।

18-घर के मुखिया का शयन कक्ष दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

19- घर में आइना पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए।   

20-  घर पर मोरपंख और गंगाजल जरूर होना चाहिए।


No comments

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जल संसाधन मंत्री सिलावट ने सौंपा प्र...

देश में सर्वाधिक 2600 रूपये प्रति क्विंटल दर पर गेहूं खरीद र...

आतंक के हर मंसूबे को पूरे संकल्प और साहस से परास्त करेंगेः म...

राज्यपाल डेका से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के विद्यार...

सीएमएआई के साथ हुआ एमओयू, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्त...

नगर सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 30 मई तक

राज्यपाल डेका से छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ...

राज्यपाल डेका से कुलपति डॉ. सुश्री शर्मा ने सौजन्य भेंट की

राज्यपाल डेका से सर्व आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने की भे...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों पर हुआ अमल : 11 हजार...