नई दिल्ली। चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती आठ ओवर में ही मेजबानों ने अ...
नई दिल्ली। चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती आठ ओवर में ही मेजबानों ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। दोनों सेट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा जल्दी निपटे तो जल्द ही ऋषभ पंत भी चलते बने। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी कप्तान कोहली का का साथ नहीं निभा पाए। डेब्यूटेंट अक्षर पटेल बतौर नए बल्लेबाज आए थे, लेकिन वह भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। अब विराट और अश्विन मैच को संभाले हुए हैं। भारतीय उपकप्तान 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे कदमों का इस्तेमाल कर गेंद खेलना चाहते थे, लेकिन पिच तक पहुंच नहीं पाए। गेंद में अच्छी-खासी उछाल थी। बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बॉल हवा में गई, जिसे शॉर्ट लेग में खड़े ओली पोप ने डाइव मारते हुए लपका। भारत की बढ़त अब 281 रन है।
-बर्थडे ब्वॉय बेन फोक्स की हर कोई तारीफ कर रहा
४० ओवर में भारत का स्कोर ६ विकेट के नुकसान पर १२४ रन हो चुका है और इंग्लैंड पर बढ़त ३१९ रन। विराट कोहली २९ तो अश्विन ११2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
No comments