रायपुर।सोमवार को नगर निगम जोन 3 के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के भावेनगर सामुदायिक भवन एवं जोन 4 के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रम...
रायपुर।सोमवार को नगर निगम जोन 3 के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के भावेनगर सामुदायिक भवन एवं जोन 4 के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के तहत बीपी पुजारी स्कूल के पास लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान शिविर में दोनो वार्डों में प्राप्त कुल 1338 आवेदनों के प्रशासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की शिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, आयुक्त सौरभ कुमार, वार्ड 35 के पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेश शर्मा, सतनाम पनाग सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, नागभूषण राव, ज्ञानेश शर्मा, कुमार मेनन, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा, मन्नू यादव, मनी राम साहू, पार्षद कामरान अंसारी, अनवर हुसैन, अमितेश भारद्धाज, सूर्यकांत राठौड़, मती नीलम जगत, मती शीतल कुलदीप बोगा, अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, जोन कमिष्नर प्रवीण सिंह गहलोत, लोकेश चंद्रवंषी निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान शिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया।
महापौर, सभापति, रायपुर उत्तर विधायक, रायपुर कलेक्टर, आयुक्त, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण समाधान शिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर लगाकर आमजनों से प्रत्यक्ष मिलते रहे एवं उनकी जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर यथा संभव उनका शिविर स्थल पर ही त्वरित निदान का कार्य करते रहे। शिविर के दौरान एमआईसी सदस्य व वार्ड पार्षद आकाश तिवारी तथा वार्डवासियों ने वार्ड में स्थित बीपी पुजारी स्कूल का जीर्णाेद्धार के साथ ही इंग्लिश मिडियम स्कूल बनाने और नुरानी चैक के पास स्थित निगम के आयुर्वेदिक अस्पताल को हमर अस्पताल बनाने के लिये महापौर ढेबर, विधायक जुनेजा को गांधी टोपी व गांधी माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोगों की इन समस्याओं का किया गया समाधान-
जोन 3 एवं जोन 4 के जोन कमिश्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के बीसवें दिन दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 एवं दूसरी पाली में जोन 4 के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 1338 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 66 नये राशन कार्ड जारी किये गय,े 9 डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाये गये एवं 37 राशन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। साथ ही वार्ड 29 के शिविर में 68 नागरिको ने राशन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया। 108 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर देने प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जलविभाग द्वारा 3 नया नल कनेक्शना लगाने हेतु प्राप्त आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। 2 नल कनेक्शन सुधारने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। नया भवन अनुज्ञा / बीएसयूपी योजना भवन अनुज्ञा में 3 आवेदनों पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 32 आवेदनों पर तत्काल निराकृत किये । विक्रय प्रमाण पत्र के 26 आवेदनों पर तत्काल निराकृत किये गये। आवर्ती निधि ऋण 4 आवेदन, व्यक्तिगत ऋण के 1 आवेदन निराकृत किये गये। 64 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 6 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना /डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 420 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 4 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई।
वार्ड 34 के समाधान शिविर में 11 करदाताओं से 52258 रुपए राजस्व वसूली की
जोन 3 के वार्ड 34 के समाधान शिविर में 11 करदाताओं से 52258 रू. राजस्व वसूली की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में पेंशन के 15 आवेदनों में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 12 आवेदन प्रक्रिया में लिया गया। किरायेदार के 187 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। आय प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त 57 आवेदनों को तत्काल स्थल पर निराकृत करने की कार्यवाही की गई। 3 प्रकरण में तत्काल निराकरण करते हुए एमआर किट श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। वार्ड 35 के शिविर में 33 करदाताओं से 150359 रू. राजस्व वसूली की गई। इस प्रकार कुल 1338 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनो वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 3 कमिष्नर ने बताया वार्ड 34 के समाधान शिविर में प्राप्त 592 आवेदनों में 493 का तत्काल निदान किया गया एवं 99 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 4 कमिष्नर ने बताया कि वार्ड 35 के समाधान शिविर में प्राप्त 746 आवेदनों में 415 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 331 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।
No comments