Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चैंबर संग्राम में 14 प्रत्याशी मैदान से हटे,अब अमर पारवानी-योगेश अग्रवाल में सीधी टक्कर

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी संग्राम में अब सरगर्मी चरम सीमा पर पहुंच गई है। शनिवार को नाम वापसी के आखिरी दिन रायपुर जिले समे...


रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी संग्राम में अब सरगर्मी चरम सीमा पर पहुंच गई है। शनिवार को नाम वापसी के आखिरी दिन रायपुर जिले समेत प्रदेश के कुल 14 प्रत्याशियों ने नाम वापसी की। नाम वापसी के बाद चैंबर चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर पारवानी-योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री के लिए अजय भसीन-राजेश वासवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा-निकेश बरडिय़ा के बीच सीधी टक्कर होगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे तक नाम वापसी वाले प्रत्याशियों में प्रदेश महामंत्री के लिए अजय अग्रवाल, रायपुर जिले के उपाध्यक्ष के लिए राकेश कुमार ओचवानी, मंत्री के लिए अजय तनवानी समेत अन्य जिलों के उपाध्यक्ष के लिए पांच, मंत्री पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद चैंबर भवन में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची भी लगा दी गई है। सोमवार एक मार्च की शाम चार बजे तक दोनों ही व्यापारिक पैनलों को अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जमा करनी होगी। इसके बाद दो मार्च मंगलवार दोपहर दो बजे तक चुनाव चिह्न का आवंटन व प्रकाशन किया जाएगा। रायपुर के मतदाताओं की होगी प्रमुख भूमिका चैंबर चुनाव के इस परिणाम में रायपुर के मतदाताओं की भूमिका प्रमुख रूप से मानी जा रही है। इसके बाद भिलाई-दुर्ग के मतदाताओं का नंबर आता है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि इन तीन क्षेत्रों को ही मिलाकर करीब 54 फीसद मतदाता हो जाते है। हालांकि, व्यापारिक पैनलों द्वारा अपना प्रचार-प्रसार सभी क्षेत्रों में जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है। व्यापारी एकता पैनल का पुष्प वर्षा कर व्यापारियों ने किया स्वागत छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव- 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर सम्भाग के सभी प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल, मिलेनियम प्लाजा, बॉम्बे मार्केट व पुराना बस स्टेंड क्षेत्र में जमकर प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन मांगा। प्रचार के दौरान, लाल गंगा शॉपिंग मॉल के अध्यक्ष हरमेल सिंह चग्गर, सचिव गौरव जोतवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश छाबडिय़ा, सतीश, संतोष, मिलेनियम प्लाजा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश चांडक, उपाध्यक्ष दीपक विधानी, सचिव जुगलकिशोर प्रजापति, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, कान्हू अग्रवाल, बॉम्बे मार्केट व्यापारी संघ के अभिषेक गुप्ता, वासुदेव खेमानी, दाऊद भाई एवं पुराना बस स्टेंड के पदाधिकारियों व स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिय़ा का अतुलनीय स्वागत करते ढोल-नगाड़े बजाए, आतिशबाजियां की व जमकर फूल-मालाओं की वर्षा की। सघन दौरे के बीच, पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। वहीं सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस बार भी अपने विश्वसनीय पैनल व्यापारी एकता पैनल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनानने का आश्वासन दिया।। 

No comments