अबेर न्यूज भोपाल। राज्य सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। इसमें से दो अफसर राजीव टंडन व सुधीर शाही प्रमोट होने के ब...
अबेर न्यूज भोपाल। राज्य सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। इसमें से दो अफसर राजीव टंडन व सुधीर शाही प्रमोट होने के बाद महानिदेशक बने हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने सोमवार दोपहर बाद आदेश जारी कर दिया है। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार दो सीनियर आईपीएस अफसर 84 बैच के संजय चौधरी और 86 बैच के संजय राणा 31 जनवरी को रिटायर हो गए हैं। संजय चौधरी डीजी जेल और संजय राणा डीजी लोकायुक्त थे। चौधरी और राणा के रिटायर होने के बाद महानिदेशक (DG) के दो पद खाली होने के बाद आर्थिक अपराध अन्वेक्षण ब्यूरो (EOW) और ADG जेल सुधीर शाही को प्रमोट को महानिदेशक के पद पर प्रमोट किया गया है। abernews
गृह विभाग के आदेश के मुताबिक लोकायुक्त डीजी के अहम पद पर राजीव टंडन को भेजा गया है। जबकि उनकी जगह ईओडब्ल्यू का प्रभार अजय शर्मा को सौंपा गया है। शर्मा अब तक एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉपोरेशन थे। बताया जाता है कि दोनों ही अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद हैं। ईओडब्ल्यू को लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के उपयोग के मामले में सीबीडीअी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) की रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई करना है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस समय ईओडब्ल्यू में अनेक संवेदनशील प्रकरण लंबित हैं, इसलिए मुख्यमंत्री शायद ही उन्हें डिस्टर्ब करना चाहे। लेकिन यहां अजय शर्मा को भेजा गया है। बता दें कि अजय शर्मा शिवराज के चौथे कार्यकाल में एडीजी लोकायुक्त रह चुके हैं। जबकि राजीव टंडन मुख्यमंत्री के ओएसडी जैसे अहम पद की कमान संभाल चुके हैं।
आदेश के मुताबिक इन दो अफसरों के अलावा ADGजेल सुधीर शाही को प्रमोट कर स्पेशन DG रेल बनाया गया है। जबकि स्पेशन DG रेल अरविंद कुमार को DG जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
No comments