abernews अबेर न्यूज। अधिकतर लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की लत होती है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो उठते ही बेड टी लेते हैं. अगर आप ऐसे लोगों ...
abernews अबेर न्यूज। अधिकतर लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की लत होती है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो उठते ही बेड टी लेते हैं. अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो तुरंत ही आपको सतर्क होने की जरूरत है. अन्यथा आप कई गंभीर बीमारियों के रोगी हो सकते हैं.
बेड टी पीने से दांतों की समस्या हो सकती है. इसके अलावा पाचन की समस्या भी होती है. सुबह उठते ही बेड टी लेने से दांतों में कैविटीज होने का खतरा बढ़ता है. दांतों में मौजूद बैक्टीरिया हमारे मसूड़ों को खराब कर सकते हैं.
इसके अलावा बेड टी पीने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. बेड पर चाय पीने से पेट में पेप्टिक अल्सर जैसे गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा होता है. डॉक्टर्स के अनुसार, बेड टी पीने से एसिडिटी बढ़ती है. बेड टी लेने से पाचन तंत्र काफी बिगड़ सकता है.
बेड टी से शरीर में आयरन की कमी होती है. बेड टी से शरीर आयरन को एब्जॉर्व नहीं कर पाता, इस कारण आयरन की समस्या होने लगती है. यदि आपकी बॉडी में खून की कमी है, तो गलती से भी बेड टी ना पीएं।
No comments