रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित फर्जी सीडी कांड की सुनवाई दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की सीबीआई की मांग पर 11 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट मे...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित फर्जी सीडी कांड की सुनवाई दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की सीबीआई की मांग पर 11 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। साथ ही सीबीआई ने आज 11 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में एक आवेदन लगा दिया कि इसमें छत्तीसगढ़ सरकार को भी पार्टी बनाया जाए। इसके चलते कारण आज जो सुनवाई होने वाली थी वह मार्च 2021 के लिए आगे बढ़ा दी गई अब इसकी सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली मार्च में करेगी।
सीबीआई ने की कथित सेक्स सीडी को छत्तीसगढ़ से बाहर ट्रांसफर करने की मांग
सीबीआई ने अपनी याचिका में इस मामले का ट्रायल दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ कि ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने सीबीआई कि याचिका का विरोध नहीं किया। एसजी तुषार मेहता ने कहा कि स्थानांतरण कि मांग प्रभाव कि वजह से की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा राज्य सरकार ने विरोध नहीं किया तो सीबीआई कि याचिका को हम मंजूर करते हैं।
No comments