Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

दुनिया का सबसे लंबा गांव, 9 किलोमीटर लंबाई और 150 मीटर चौड़ाई में बसे हैं 1600 घर

नई दिल्ली। दुनिया में ऐसे बहुत से गांव हैं, जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं। कोई साफ-सफाई के लिए जाना जाता है, तो कोई अपनी खूबसूरती के लिए। ...


नई दिल्ली। दुनिया में ऐसे बहुत से गांव हैं, जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं। कोई साफ-सफाई के लिए जाना जाता है, तो कोई अपनी खूबसूरती के लिए। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबे गांव के बारे में बताएंगे। पोलैंड का सुलोस्जोव गांव दुनिया का सबसे लंबा गांव बन गया है। यह गांव 9 किमी की लंबाई और करीब 150 मीटर की चौड़ाई में बसा है।
सुलोस्जोव गांव में करीब 1600 घर हैं, जो एक सड़क के दोनों तरफ बने हैं। इस गांव में करीब 6200 लोग रहते हैं। सुलोस्जोव गांव क्राकोव शहर से करीब 30 किमी दूर स्थित है। वर्ल्ड रूरल प्लानिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गांव 14वीं शताब्दी में बसा था। शुरुआत में इस गांव का दायरा करीब 500 मीटर था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी बसावट लंबाई में बढ़ती गई। सुलोस्जोव गांव अपनी अनोखी बनावट के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण है। इस गांव में अस्पताल, बैंक और स्कूल की सुविधाएं हैं। गांव के दोनों तरफ हरे-भरे खेत हैं। उत्तर प्रदेश का गहमर एशिया का सबसे बड़ा गांव हैं। इस गांव की आबादी एक लाख से भी ज्यादा है। गाजीपुर जिले में स्थित इस गांव की खासियत ये है कि यहां हर घर से कोई न कोई सेना में है। इतिहास के मुताबिक, यह गांव 1530 में बसा था। बांग्लादेश का बनियाचोंग गांव दुनिया का सबसे बड़ा गांव है। यहां की आबादी करीब 2.40 लाख है। हबींगज जिले के इस गांव में 50.84 फीसदी पुरुष हैं। जबकि 49.16 फीसदी महिलाएं हैं।

No comments