रामानुजगंज। जिला मुख्यालय बलरामपुर में डीएफओ कार्यालय के सामने अपने पूरे परिवार के साथ वनपाल अनिल टोप्पो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया ह...
रामानुजगंज। जिला मुख्यालय बलरामपुर में डीएफओ कार्यालय के सामने अपने पूरे परिवार के साथ वनपाल अनिल टोप्पो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया है। उसका आरोप है कि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मानसिक प्रताडऩा के साथ आर्थिक एवं करोड़ों के कार्यों का भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है इतना ही नहीं अब तक 1 वर्ष में मेरा 8 बार ट्रांसफर भी कर चुके हैं। वहीं कोरोना काल में दो बार कोरोना पीडि़त होने पर भी मेरी तनख्वा आज तक नहीं दी गई है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं डीएफओ कार्यालय का कई भर चक्कर लगा चुका हूं लेकिन आज तक मेरे निवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। तनखा नहीं मिलने के अभाव में मेरे परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ चुकी है इन कारणों से थक हार कर डीएफओ कार्यालय के सामने पूरे परिवार सहित भूख हड़ताल में बैठ गया हूं इसके बाद भी मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो इसी स्थान पर मैं आत्मदाह करने के लिए विवश हो जाऊंगा।
उक्त संबंध में डीएफओ लक्ष्मण सिंह से उनका मत जानने के लिए दो बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने ना तो कॉल रिसीव किया और ना ही कॉल बैक ही किया। वैसे डीएफओ लक्ष्मण सिंह इस जिले में जॉइनिंग के बाद चाहे वह कलेक्टर कार्यालय हो या जिला पंचायत कार्यालय हमेशा सुर्खियों में रहे हैं इनकी कार्यप्रणाली को लेकर कलेक्टर भी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।
No comments