Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

छत्तीसगढ़ के भिलाई में निर्माण विवाद के चलते चरोदा मेयर के पति ने अपने पड़ोसी को मारा थप्पड़

abernews भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के चरौदा से मेयर चंद्रकांता मांडले और उनके पति डॉ. सनत मांडले विवादों में आ गए हैं। सरकारी जमीन पर निर्मा...


abernews भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के चरौदा से मेयर चंद्रकांता मांडले और उनके पति डॉ. सनत मांडले विवादों में आ गए हैं। सरकारी जमीन पर निर्माण और कब्जे को लेकर रविवार देर रात पड़ोसी से झड़प हो गई। इसके चलते मेयर के पति डॉ. सनद ने पड़ोसी को थप्पड़ मार दिया। सारा विवाद मकान बनाने को लेकर है। मेयर चंद्रकांता का कहना है कि गाली देने पर थप्पड़ मारा है। वहीं पड़ोसी का आरोप है कि उनका निर्माण कार्य गिरा दिया।

दरअसल, चरोदा मेयर चंद्रकांता मांडले और उनके पति डॉ. सनत मांडले की देवबलोदा में घर है। वहां उन्होंने मकान और क्लीनिक के लिए दुकान का निर्माण करा रखा है। जिसका दोनों ओर शटर लगा हुआ है। वहां मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके पड़ोस में रहने वाले रविंद्र सोनवानी भी दीवार बनवा रहे हैं। इसी के चलते रविवार रात को विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि वह जमीन रेलवे की है।

घटना का ढाई मिनट का वीडियो आया सामने, उसमें दिखे थप्पड़ मारते

इस पूरी घटना का ढाई मिनट वीडियो सामने आया है। इसमें मेयर के पति डॉ. सनद अपने पड़ोसी रविंद्र को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। मेयर चंद्रकांता मांडले का कहना है कि वहां सड़क है। रात को पड़ोसी सोनवानी दीवार खड़ी कर रहा था। मना किया तो गाली देने लगा। इसीलिए थप्पड़ मारा। वहीं रविंद्र का आरोप है कि रात को डॉ. सनद अपनी मेयर पत्नी के साथ आए और उनकी निमार्णाधीन दीवार को लात मारकर गिरा दिया।

No comments