कोरोना का टीका लगने के दो दिन बाद हुई थी मौत रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद एक पुलिस अधिकारी की मौत से पुलिस और स्वास्थ्य वि...
कोरोना का टीका लगने के दो दिन बाद हुई थी मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद एक पुलिस अधिकारी की मौत से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीनेशन के क्रम में रायपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई पुष्पेंद्र पाण्डेय को टीका लगाया गया था। 14 फरवरी की रात सीने में दर्द उठने के बाद उनकी मौत हो गई। पुष्पेंद्र यहां अनुकंपा नियुक्ति पर तैनात थे। अब इस मामले की जांच राज्य स्तरीय एडवर्स इवेंट्स फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन कमेटी करेगी। छत्तीसगढ़ के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया, रायपुर में 14 फरवरी को 34 वर्षीय सहायक सब इंस्पेक्टर की मृत्यु हुई है। उनका पोस्टमार्टम किया गया और अंतिम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होने कहा, प्रथम दृष्टया इसका संभावित कारण हर्ट अटैक लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं राज्य स्तरीय एईएफआई समिति उसका विस्तृत विश्लेषण करेगी। तभी मौत का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा। डॉ. ठाकुर ने बताया, सहायक सब इंस्पेक्टर को 12 फरवरी को रायपुर में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी। उन्हे 14 फरवरी को रात में सीने में अचानक दर्द हुआ। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करके बताया कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
राज्य स्तरीय एईएफआई समिति के अध्यक्ष एवं पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के कम्यूनिटी मेडीसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल वर्मा ने बताया, मामला उनके संज्ञान में आया है। समिति की बैठक में चर्चा के बाद रायपुर की सीएमएचओ से तय प्रारूप में पूरी जानकारी मांगी गई है। उनकी रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सामान्यत: पोस्टमार्टम एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है, लेकिन इस प्रकरण में एक टीम ने पोस्टमार्टम किया।
क्या है यह एईएफआई समिति
टीके के विपरीत प्रभाव के मामलों की जांच और उससे निपटने के लिए यह समिति बनाई गई है। इस समिति में अनेक विशेषज्ञ डॉक्टर, एपीआई, और यूनीसेफ के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह समिति सभी प्रकार के टीकाकरण के बाद कोई एडवर्स इवेंट होने के सभी प्रकरणों की जांच करती हैं।
-पहली खुराक के बाद टीआई को कोरोना हुआ
सिविल लाइंस थाने के टीआई आरके मिश्रा कोरोना टीके की पहली खुराक लगने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है, टीआई को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 8 फरवरी को लगी। उसके बाद उन्हें मलेरिया की शिकायत हुई थी। सोमवार को एंटीजन टेस्ट मेंं उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
No comments