Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

संत रविदास जयंती पर शिव वर्मा ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

अबेेेर न्यूज़ राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शिव वर्मा ने कहां की आपसी भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती...


अबेेेर न्यूज़ राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शिव वर्मा ने कहां की आपसी भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई उन्होंने कहा कि सतगुरु संत रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक है जिन्होंने अपने अध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता भाईचारे पर जोर दिया। रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियों इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात पात के अंत के लिए काम किया। संत रविदास जी ने स्वामी रामानंद जी को कबीर साहिब जी के कहने पर गुरु बनाया था। जबकि उनके वास्तविक अध्यात्मिक गुरु कबीर साहेब जी ही थे। उनकी समयानुपालन की प्रवृत्ति तथा मधुर व्यवहार के गाना उनके संपर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। शिरोमणि संत रविदास जी मानवीय एकता के प्रबल समर्थक एवं जातिगत भेदभाव के प्रबल विरोधी थे। संत रविदास जी ईश्वरी शक्ति में पूर्ण यकीन और विश्वास रखते थे उनकी वाणियो मैं उनके विचार स्पष्ट रूप से कहते हैं की इस धरती पर जन्मा को भी व्यक्ति अपनी जाति या जन्म की वजह से नहीं बल्कि वे अपने कर्म के कारन ही ऊंचा या नीचा होता है। यह संत रविदास जी के के ही विचार थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थात मन शुद्ध हो तो घर की कठौती का जल ही गंगाजल समान पवित्र हो जाता है। संत रविदास जी ने संदेश दिया कि परमात्मा ने इंसान की रचना की है। ना कि इंसान ने परमात्मा का सृजन किया है। अतः सभी मानवो के अधिकार सामान है संत रविदास जी की विचारधारा से ही। प्रभावित होकर तत्कालीन चित्तौड़ साम्राज्य के राजा और रानी भी उनके शिष्य बन गए थे वर्मा ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

No comments