अबेर न्यूज। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.चंद्र चक्र में आने वाले सबसे अंधेरी रात को शिवरात्रि कहते है...
अबेर न्यूज। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.चंद्र चक्र में आने वाले सबसे अंधेरी रात को शिवरात्रि कहते हैं. महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन की रात है. इस रात में आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं.
शास्त्रों में इस दिन ज्योतिष उपाय करने से आपकी सभी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. साथ ही जीवन में सभी प्रकार के तनाव खत्म होते हैं और सकारात्मक प्रमाण दिखने लगते हैं. चलिए बताते हैं आपको महाशिवरात्रि के दिन क्या उपाय करने चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के वाहन नंदी बैल को हरा चारा श्रद्धा के साथ खिलाना चाहिए. इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का शाम के वक्त 108 बार जप करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी धन से जुड़ी सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.
यदि आप किसी कोट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो आप महाशिवरात्रि के दिन ये उपाय करने चाहिए. इस दिन मंदिर में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करना चाहिए.
वहीं यदि आपको लगता है कि आपका वक्त बुरा चल रहा है तो आपको इस दिन अनाथ आश्रम में जाकर दान करें और जरूरतमंदों की मदद करें. ऐसा करने से सभी प्रकार की समस्याओं का अंत हो जाता है.
संबंधित कहानियां...
जाने कुछ आसान टोटके जो आपकी किस्मत बदलकर धन दौलत से घर भर देगें...
अगर कुंडली में ग्रह शुभ परिणाम नहीं दे रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा करें और ओम नम: शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें. ऐसा करने से कुड़ली में मौजूद अशुभ ग्रह शुभ फल देने लगते हैं.
इसके अलावा आपको नौकरी या व्यापार में परेशानी चल रही है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें और शिवलिंग पर शहद मिलाकर अभिषेक कर अनार का फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से व्यापार में और नौकरी में आने वाली सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.
No comments