रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि...
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भगवान श्रीराम हमारी और करोड़ो करोड़ो भारतीयों के आस्था का विषय है। श्रीराम जी के मंदिर निर्माण पर राजनीति करने वाले लोग राजनीति से बाज़ आये।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के नाम पर राजनीति करने को लेकर तीखा हमला करते कहा कि,भगवान राम मंदिर निर्माण कमेटी हो, या निर्माण राशि एकत्रित करने का विषय, सभी दलों को साथ लेकर यह पूनित कार्य क्यो नही किया गया और इसके पीछे क्या राजनीतिक मंशा है यह देश को समझ आ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, भगवान श्री राम जी के वनवास का अधिकतम समय छत्तीसगढ़ के वन्य क्षेत्रों में गुजरा है जिसके पुख्ता प्रमाण साहित्यकारों ने प्रदर्शित किया है। 15 वर्षों तक भाजपा रमन सरकार ने भगवान राम के ननिहाल तथा माता कौशल्या मंदिर से लेकर रामवन पथगमन को विकसित करने भाजपाइयों ने क्यों कोइ प्रयास नही किया, क्यो आखिर राष्ट्रीय पटल पर इस सच को छुपाती रही, आस्था के नाम पर राजनीति करना भावनाओं से खिलवाड़ करना भारतीय जनता पार्टी की पहचान बन चुकी है और वह अब भी वही कर रहे है।
No comments