abernews रायपुर। छत्तीसगढ़ की लैलूंगा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके सत्यानंद राठिया के रायपुर स्थित घर में चोरी हो गई। चोरी की ये वारदात शहर...
abernews रायपुर। छत्तीसगढ़ की लैलूंगा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके सत्यानंद राठिया के रायपुर स्थित घर में चोरी हो गई। चोरी की ये वारदात शहर के विधायक कॉलोनी नाम के पॉश इलाके में हुई। अब पुलिस इस चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। तेलीबांधा थाने में इस चोरी के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। चोर ने पूर्व विधायक के घर से LED टीवी, होम थिएटर और बाथरूम में लगे नल की टोटियां तक चुरा ली है।
विधायक कॉलोनी के इस मकान में अब कोई नहीं रहता। इस मकान की देख रेख अजय राठिया करता था। मंत्रालय में प्यून अजय सप्ताह में एक या दो बार इस मकान में आकर सफाई वगैरह कर दिया करता था। उसने बताया कि कल उसने देखा तो मकान के गेट का ताला बाहर से टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान चोरी हो चुका था।
अजय ने बताया कि दो-तीन दिन पहले पूर्व विधायक के कुछ रिश्तेदार इस मकान में रुके थे। लेकिन तब सब कुछ ठीक था। अब पुलिस विधायक कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरी से जुड़ा सुराग तलाशने की कोशिश में है।
No comments