अबेर न्यूज़ मैहर । सर्व समाज उत्थान की दिशा को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका परिषद ने अब रजक समाज की पूज्य माता सोमवती जी के भव्य मंदिर आ...
अबेर न्यूज़ मैहर । सर्व समाज उत्थान की दिशा को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका परिषद ने अब रजक समाज की पूज्य माता सोमवती जी के भव्य मंदिर आश्रम निर्माण के लिये भूमि आरक्षण कर दिया है रजक समाज ने नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष चौरसिया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आर के सिंह पार्षद राज बाबू पार्षद रमेश प्रजापति चंद्रकांत राजा चौरसिया रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश रजक एवं सीताराम रजक की विशेष उपस्थिति में संकुटा तालाब परिसर में नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष चौरसिया के हाथो भूमि पूजंन संपन्न हुआ नगर पालिका परिषद की अनुशंसा के पश्चात सनकुटा परिसर मे रिक्त पडी भूमि रजक समाज को आश्राम निर्माण हेतु सौपी गई साथ ही इस स्थान में शीघ्र ही मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ होगा साथ ही सार्वजनिक हितार्थ में उसका उपयोग किया जाएगा सर्व समाज की सुहाग की रक्षा करने वाली माता सोमवती आश्रम के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष चौरसिया ने इस अवसर पर भरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई के सफलतम प्रयासों के परिणाम स्वरूप रजक समाज कि पूज्य माता सोमवती जी का मंदिर एवं आश्रम निर्माण का रास्ता तैयार हो पाया है रजक समाज की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है रजक समाज भी अपने पिछड़ेपन से बाहर निकले यह सभी का प्रयास होना चाहिए इस संबंध में सरकारो को नीति निर्धारण करने की जरूरत है नगर पालिका से जितना संभव हो पाएगा इस मंदिर निर्माण में पूर्ण सहयोग सबसे लेकर किया जायेगा इस मंदिर निर्माण के उपरांत रजक समाज के सभी सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एवं आपसी मेल मिलाप के लिये यह स्थान अत्यंत ही महत्वपूर्ण होगा।abernews इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश रजक के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आर के सिंह,वरिष्ठ पार्षद राज बाबू पार्षद रमेश प्रजापति, चंद्रकांत राजा चौरसिया .अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, सीताराम रजक हिटलर. मनोज रजक, बेटू रजक सहित नगर के गणमान्य नागरिक प्रबुद्ध जन एवं रजक समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समाज की ओर से अध्यक्ष संतोष रजक महेंद्र रजक दिनेश रजक एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम को समाज के अध्यक्ष संतोष रजक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शशांक श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार प्रदर्शन महेंद्र रजक द्वारा किया गया।
No comments