अबेर न्यूज इंदौर। मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोलने का क्रम जारी है। इन दानपेटियों में विदेशी मु...
अबेर न्यूज इंदौर। मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोलने का क्रम जारी है। इन दानपेटियों में विदेशी मुद्राएं और घड़ियां तक निकल रही हैं। बताया गया है कि खजराना गणेश मंदिर में 35 दान पेटियां हैं जिन्हें खोला जा रहा है। ये दान पेटियां कोरोना काल के बाद खोली जा रही हैं। इन दान पेटियों में नकदी, स्वर्ण आभूषण के अलावा विदेशी मुद्राएं और घड़ियां भी निकल रही हैं।
खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि कोरोना काल के बाद अब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों को खोला गया है। खजराना गणेश मंदिर के श्रृद्धालुओं ने मुक्त-हस्त से दान किया है। मंदिर में लगभग 35 पेटियां है, इनमें से आधी से अधिक दान पेटियां खोली जा चुकी हैं। अभी तक इन पेटियों से लगभग साढ़े 45 लाख की राशि निकली है। भक्तों ने स्वर्ण आभूषण, विदेशी मुद्रा और एक विदेशी घड़ी भी दान की है।
No comments