रायपुर। राजधानीवासियों को अब आंख की जांच के लिए एक नए हास्पिटल की सौगात मिली है। रायपुर के अवंति बिहार रायपुर एटीएम चौक के पाए आंख का नया सु...
रायपुर। राजधानीवासियों को अब आंख की जांच के लिए एक नए हास्पिटल की सौगात मिली है। रायपुर के अवंति बिहार रायपुर एटीएम चौक के पाए आंख का नया सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोला गया है। डॉ. अभिषेक और डॉ.बिजिता ने बताया कि हमने अवंति बिहार रायपुर एटीएम चौक के पास आंख के ऐबी स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की शुरुआत की है। यहां आंखों से जुड़ी हर बीमारी का उपचार किया जाएगा। डॉक्टर ने बताया कि आम लोगों में ये धारणा होती है कि आंखों में ज्यादातर बीमारी केवल मोतियाबिंद या चश्मा है और ये बीमारियां उम्र के साथ झलकती हैं। लेकिन वास्विकता में आंखों की बीमारियां किसी भी उम्र में देखी जा सकती हैं। कई दुलर्भ बीमारियां जन्मजात भी होती हैं जो छोटे बच्चों में पाई जाती हैं। जस बीमारी के बारे में पालकों को बता नहीं पाते। इन्ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों के निदान एवं उपचार के लिए हमने रायपुर में ऐबी सुपरस्पेशलिटी आई हास्पिटल शुरू किया है, जिसमें हमारा लक्ष्य हर उम्र और वर्ग के मरीजों का ध्यान रखना है।
आधुनिक पद्धति से किया जा रहा मोतियाबिंद का आपरेशन
उन्होंने आगे बताया कि ऐबी सुपरस्पेशलिटी आई हास्पिटल में आधुनिक पद्धति से मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया जा रहा है। हमारे पास ऐसे उपकरण है कि आॅपरेशन के बाद चश्मा लागने की जरूरत नहीं होती। यह आॅपरेशन बिना टांका और बिना दर्द के डे-केयर फेसिलिटी में सभव है।आॅपरेशन के बाद मरीज चंद घंटों में डिस्चार्ज हो जाताहै और अपने काम पर लौट सकता है।
ग्लूकोमा या काला मोतिया का भी उपचार
इसके अलावा ऐबी सुपरस्पेशलिटी आई हास्पिटल में ग्लूकोमा या काली मोतिया का भी उपचार किया जाता है। काला मोतिया आंख के नस की बीमारी है, जिसमें आंखों अंदर का प्रेशर बढ़ जाने से नस में दबाव बढ़ता है और रोशनी कमजोर हो जाती है। इसे शुरुआत दौर में आई ड्राप से संतुलित किया जाता है और एक समय आने पर आॅपरेशन किया जाता है। इसके अलावा ऐबी सुपरस्पेशलिटी आई हास्पिटल में नेत्रों से जुड़ी हर बीमारी का उचित उपचार किया जाता है। डॉक्टरों ने अपील की है कि जिसे भी नेत्र संबंधी समस्या हो वे आस्पताल में जरूर जांच कराएं और रोग से निदान पाए।
*
*
No comments