Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

आॅनलाईन लोक सेवा प्रदान करने में बिलासपुर अव्वल

रायपुर। बिलासपुर जिला आॅनलाइन लोक सेवा प्रदान करने में राज्य में अव्वल है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में ई डिस्ट्रिक्...


रायपुर। बिलासपुर जिला आॅनलाइन लोक सेवा प्रदान करने में राज्य में अव्वल है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना अंतर्गत संचालित लोक सेवा चॉइस केन्द्रों में माह फरवरी 2021 में कुल 7000 से अधिक आवेदन आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 99.6 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत किया गया है।     जिले में आवेदनों का निर्धारित समय में निराकरण के साथ-साथ आॅनलाइन आवेदनों के वापस भेजे जाने या निरस्त किये जाने के संबंध में भी लगातार विस्तृत समीक्षा की जा रही है। जिले के लोक सेवा, चॉइस केन्द्रों के आॅपरेटर्स को तत्सम्बंध में ट्रेनिंग प्रदाय की गयी गई एवं आवश्यक निर्देश भी प्रसारित किये गए है, जिससे आॅनलाइन आवेदनों की प्राप्ति एवं निराकरण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जा सके।    जिले में ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से लोगों को नजदीकी लोक सेवा केंद्र, चॉइस सेण्टर से आय, जाति, निवास, विवाह, व्यापार अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र जाति, विवाह प्रमाण पत्र, सीमांकन नामांतरण, बँटवारा, नगरीय निकायों में गुमास्ता, समस्त प्रकार के पेन्शन, वन विभाग, कृषि विभाग, नाप तौल विभाग, उद्यानिकी विभाग, इंजीनियरिंग - पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई इत्यादि, सेवाआें सहित 80 से अधिक विभिन्न प्रकार की सेवाओं का संचालन लोक सेवा, चॉइस केंद्रों के माध्यम से आॅनलाइन किया जा रहा है  एवं प्राप्त आवेदन ही लोक सेवा गारंटी योजना के तहत निराकृत किए जाते हैं इसके साथ ही आवेदकों को घर बैठे आवेदन करने की सुविधा भी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी गई है ।

No comments