abernews अबेर न्यूज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद संसद से विदाई लेने के बाद जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर है। जम्मू में रैली...
abernews अबेर न्यूज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद संसद से विदाई लेने के बाद जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर है। जम्मू में रैली के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली से आए कांग्रेस के नेताओं का स्वागत किया। जिसमें दौरान पार्टी के शीर्ष नेता कपिल सिब्बल और उनके साथ जी-23 के भी कई नेता मौजूद हैं।
कपिल सिब्बल ने इस दौरान एक भाषण में अपनी ही पार्टी को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है और हमें इसे मजबूत करने की जरूरत है। इस बात को हमें स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप प्लेन में जाते हैं तो आपको चलाने वाले के साथ-साथ एक इंजीनियर की भी जरूरत होती है जो इसका तकनीक के बारे में जानता हो। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के लिए इसी भूमिका में हैं। वह देश के सभी राज्यों की जमीनी हकीकत जानते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी कहा आजाद एक संकल्पित कांग्रेसी नेता हैं और आजाद उन नेताओं में से हैं जो कांग्रेस को समझते हैं। कांग्रेस और यह राष्ट्र दोनों को ही गुलाम नबी आजाद के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन की जरूरत है।
No comments