Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

आज 'परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे शाह

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कूचबिहार से भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा...


कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कूचबिहार से भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से जारी बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि शाह ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे असम पहुंचे और यहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम को केंद्रीय गृह मंत्री कोलकाता में साइंस सिटी सभागार भी जाएंगे, जहां वे पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शाह का पश्चिम बंगाल दौरा दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की वजह से स्थगित हो गया था। इससे पहले मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवर्तनन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। एक तारापीठ मंदिर के चिल्लर मठ से और दूसरी झारग्राम के लालगढ़ साजिब संघ मैदान से। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभा सीटों तक पहुंचने के लिए पांच चरणों में 'परिवर्तन यात्राÓ निकालने की योजना बनाई है।

No comments