मोकाम। बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधियों के बेखौफ जुर्म करने का ताजा मामला बिहार के मोकामा रेलवे स्टेशन से आया ...
मोकाम। बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधियों के बेखौफ जुर्म करने का ताजा मामला बिहार के मोकामा रेलवे स्टेशन से आया है, जहां कुछ बदमाशों ने उपासना एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार रात को ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के निशाने पर एक साइबर क्राइम अपराधी था। इस अपराधी को बेउर जेल से सियालदह ले जाया जा रहा था। बदमाशों की तरफ से चलाई गई गोलियों की वजह से एक गार्ड के घायल होने की खबर है। जिस अपराधी पर गोली चलानी थी उसका नाम कुणाल शर्मा है। कुणाल शर्मा राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। कुणाल शर्मा को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और इस बेउर जेल में रखा गया था। जेल में रंगदारी के मामले को लेकर सुबोध सिंह नाम के कैदी के साथ कुणाल का किसी बात पर विवाद हो गया था। सुबोध ने कुणाल को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उपासना ट्रेन में गोली में चलाने वाले लोगों की संख्या चार से पांच थी। उन्होंने करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की थी। हालांकि एक भी गोली निशान पर नहीं लगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इन अपराधियों के पास ये सूचना पहले से ही थी कि कुणाल को सियालदह ले जाया जा रहा है। गोली चलने की वजह से घायल गार्ड का किऊल स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
No comments