भाटापारा। सुर गंगा सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) की स्टार गायिका भारती हीरा को सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्मल ज...
भाटापारा। सुर गंगा सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) की स्टार गायिका भारती हीरा को सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्मल ज्ञान मंदिर भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर के कर कमलों से सामाजिक समरसता सम्मान प्रदान किया गया।
प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में आयोजित अष्टम राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन भिलाई में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर, कुलपति इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, विशेष अतिथि डॉ. किरण गजपाल स्नातकोत्तर उच्च शिक्षा प्राचार्य, अध्यक्ष आर. आर. साहू वरिष्ठ एडवोकेट एवं प्रोफेसर लॉ कॉलेज दुर्ग के गौरवशाली उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुखदेव राम साहू सरस थे। इस अवसर पर साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सामाजिक समरसता सम्मान प्रदान किया गया। विदित हो कि भारती हीरा 06 वर्ष की उम्र से विभिन्न मंचों में अपनी विलक्षण प्रतिभा दिखाते आ रहे हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, शाला प्रवेश गीत, मतदाता जागरूकता, कोरोना जागरूकता, कोरोना वारियर्स सम्मान आदि के लिए गीत/संगीत के माध्यम से लोगों तक संदेश देते आ रहे हैं।
भारती हीरा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयाँ प्रेषित की है। इनमें सर्व जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अजय राव, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, के आर कश्यप, वंदना तिवारी, नीरज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, नरेश केशरवानी, शंकर लाल साहू, पूनम सिंह साहू, बालक दास राउत, बी.आर. श्रेय, कृपासिंधु बघमार, मुंशीराम साहू, मनोहर साहू, रामलाल साहू, राजेश साहू, महेंद्र जांगड़े, हेमन्त साहू, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर साहू, स्मिता चंदेल, कु. मंजू डहरिया, गायत्री देवांगन विद्यालय परिवार सहित, बलदेव भारती, नरेंद्र वर्मा, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू अमित, मनीराम साहू मितान, हेमन्त मानिकपुरी, इंद्राणी साहू, चन्द्रकिरण शर्मा, वंदना गोपाल शर्मा, संदीप परगनिहा, मोहन निषाद, संतोष फ़रिकार आदि साहित्यकारों ने।
No comments