रामानुजगंज। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत रामपुर में सिंदूर नदी के किनारे संपन्न हुए श्री गणेश महायज्ञ के बारे में रामानुजगंज विधा...
रामानुजगंज। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत रामपुर में सिंदूर नदी के किनारे संपन्न हुए श्री गणेश महायज्ञ के बारे में रामानुजगंज विधायक के द्वारा अनर्गल बयान बाजी अब उन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं सहित साधु संतों ने नगर के हाई स्कूल ग्राउंड में एक बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि हिंदू धर्म के बारे में ठेस पहुंचाने वाले अनर्गल बयानबाजी के खिलाफ रामानुजगंज थाने में एफ आई आर दर्ज कराने का निर्णय लिया। तत्पश्चात पूरे दलबल के साथ नगर भ्रमण करते हुए थाने जा पहुंचे और वहां थानेदार को ज्ञापन सौंपकर एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रामपुर के सेंदुर नदी तट पर सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा महायज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन किया था। यज्ञ समाप्ति पश्चात रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने जिले के दुमरखोरका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सार्वजनिक मंच से कहा था कि यह यज्ञ रामविचार नेताम को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एवं बृहस्पति सिंह को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। इस महायज्ञ में पुर्णाहूति के दिन 7 बकरे की बली दी गई है। विधायक के इस बयान के बाद क्षेत्र के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। हिन्दू धर्म के लोगों ने कहा कि विधायक का यह बयान पूर्ण रूप से हिंदुत्व विरोधी है हिन्दू धर्म का बच्चा बच्चा जनता है कि किसी भी यज्ञ पशु की बलि नहीं दी जाती फिर भी पता नहीं क्यों विधायक के द्वारा ये झूठ प्रचारित किया जा रहा है। समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से विधायक ने हिंदुत्व के खिलाफ जो झूठ प्रचारित किया है वह पूरे हिन्दू समाज के लिए कलंक है तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस महायज्ञ में शामिल समस्त हिन्दू समाज के लोगों की भावना आहत हुई। मानसिक रूप से प्रताडऩा झेलना पड़ी। क्षेत्र के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने 14 फरवरी को हाई स्कूल मैदान में एक बृहद बैठक के आयोजन मेंं क्षेत्र के सैकड़ों हिन्दू समाज के लोग एकत्र होकर विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक द्वारा हिंदुत्व की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग कि गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, अनूप तिवारी, ललन यादव, अरुण केशरी, शर्मिला गुप्ता, अशोक यादव, जय प्रकाश गुप्ता, सुनील तिवारी, मुंद्रिका सिंह लोधी, एक्का बलवंत सिंह, कृष्णा रवि, रामचरित सोनवानी, कृपाल कुशवाहा, रामनरेश भगत, लालमन यादव, बालमुकुंद यादव, बुद्धदेव सिंह, जगरनाथ सिंह, अशर्फी यादव, पवन कश्यप, ललन पाल, अनोज यादव, राजकुमार यादव, कृपाशंकर गुप्ता, उमेश सिंह गहरवार, मेहीलाल आयाम, अजय यादव, अश्विनी गुप्ता, विक्रम गुप्ता, नंद किशोर गुप्ता, बिट्टू पॉल, अरविंद यादव पुष्पेंद्र यादव राहुल जायसवाल चंद्रिका यादव राजेश्वर भुइयां उपस्थित हुए।
No comments