रायपुर। अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की मदद से स्कूल में पढाई में रूचि बढाने के लिए शीत कालीन कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्च...
रायपुर। अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की मदद से स्कूल में पढाई में रूचि बढाने के लिए शीत कालीन कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को घर में उपलब्ध छोटे छोटे सामान से क्यूरिओसिटी तथा इनोवेशन की धारणा को जागृत करना है।
विद्यालय के प्रधान पाठक सरला ठाकुर के साथ सभी शिक्षकों ने बच्चों की कला को देखा और खूब प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में रायपुर संस्था संचालक संजीव मिश्र एवं टीम के द्वारा बच्चों को पिन होल कैमरा, ब्रेन कैप, डीप वेल मॉडल, पोपेट्स,लीफ आर्ट आदि के मॉडल बनबाया एवं उनका उपयोग भी बताया। शासनद्वारा कोविड के संदर्भ में जारी मार्गदर्शन का अनुपालन करते हुए यह कार्यक्रम पंडरी के पार्षद के निवास पर आयोजित किया गया।
No comments