नई दिल्ली। लाल किले पर हिंसा मामले में गिरफ्तार अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कहा कि हर कोई लाल किला जा रहा थ...
नई दिल्ली। लाल किले पर हिंसा मामले में गिरफ्तार अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कहा कि हर कोई लाल किला जा रहा था, इसलिए वो भी चला गया, इसके पीछे उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। यह बात 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान है। लाल किले की घटना और उसके बाद उसके छिपने के स्थान के बारे में बुधवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पूछताछ की। अदालत ने दीप से पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सात दिन का रिमांड दिया था। दिल्ली पुलिस का कहना था कि लाल किला हिंसा में दीप सिद्धू मुख्य साजिशकर्ता था। उसे मंगलवार को करनाल में सड़क किनारे किसी का इंतजार करते हुए स्पेशल सेल ने पकड़ा था। इसके बाद उसे मामले की जांच कर रही अपराध शाखा को सौंप दिया गया था। अपराध शाखा की पूछताछ पहले दिन पर केंद्रित रही कि दीप कैसे लाल किला पहुंचा और उसने वहां क्या किया। शुरुआत में उसने 25 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर होने की बात से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने इसके साक्ष्य दिए तो उसने स्वीकार किया कि वह वहां था लेकिन वहां से कुछ दूरी पर सो गया था।
No comments