abernews . केंद्रिय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई के एग्जाम को लेकर आज घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिये 10वीं और...
abernews .केंद्रिय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई के एग्जाम को लेकर आज घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिये 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 12वीं कक्षा के एग्जाम 4 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेंगे जबकि 10वीं के एग्जाम 4 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेंगे। निशंक ने कहा कि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि 2 फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्ध करा सकें। इसमें कोशिश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्छे से तैयारी कर सकें। मेरा हमेशा ध्यान रहता है कि बच्चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। सीबीएसई ने दोनों क्लास के लिए पूरी डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट का ऐलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्विटर के जरिए किया है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया।
No comments