abernews अबेर न्यूज गुजरात। अहमदाबाद के मोटेरा में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम ...
abernews अबेर न्यूज गुजरात। अहमदाबाद के मोटेरा में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, और बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद थे। अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बने इस नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता एक लाख 10 हजार हो गई है। इसके साथ ही यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ते हुए दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।
गृह मंत्री अमित शाह बोले- सीएम के रूप में वे कहते थे कि गुजरातियों को 2 क्षेत्रों-खेलों और सशस्त्र बलों में भी प्रगति करनी चाहिए। उन्होंने मेरे अनुरोध पर GCA का कार्यभार संभाला और यहां खेलों को बढ़ावा दिया। उनका विजन था कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम यहां बनाया जाए। 1,32,000 सीटर वाले इस स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने संबोधन में बोले- मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ मिलकर, नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। ये 3 किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए सुसज्जित होंगे। अहमदाबाद को भारत के 'खेल शहर' के रूप में जाना जाता है।
No comments