रायपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला...
रायपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुमन एक्का के मार्गदर्शन में 10 अप्रैल 2021 को जिला बस्तर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, व्यवहार वाद के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण, धारा 138 नि. ई. एक्ट के प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम विवाद के प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण के साथ-साथ राशि वसूली से संबंधित विवाद पूर्व प्रकरण (प्री-लिटिगेशन) का निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण और आयोजन को सफल बनाए जाने हेतु जिला न्यायाधीश सुमन एक्का द्वारा 24 मार्च को जिला स्थापना के समस्त सम्मानीय न्यायाधीशगणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायाधीश ने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही न्यायालयों में लंबित मामलों में ऐसे प्रकरण जो राजीनामा योग्य हो, उनमें पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कर नेशनल लोक अदालत में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रकरणों का निराकरण किया जाए। नेशनल लोक अदालत के आयोजन में अनावश्यक रूप से अधिक संख्या में पक्षकार उपस्थित ना हो । बैठक में न्यायाधीश परिवार न्यायालय जगदलपुर अशोक कुमार साहू, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डी.एन. भगत, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश सतीश कुमार जायसवाल, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अकोलाल काछी, अपर जिला न्यायाधीश एफ.टी.सी. अभिषेक शर्मा, प्रभारी सचिव बलराम कुमार देवांगन सहित अन्य उपस्थित थे। इसी तारतम्य में नेशनल लोक अदालत की सफलता दोपहर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई थी। जिसमें अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, अति.पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, जिला अभियोजन अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
No comments