नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में आज सोने की वायदा कीमत 10 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भ...
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में आज सोने की वायदा कीमत 10 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.11 फीसदी गिरकर 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सात दिनों में गिरावट का छठा दिन है। चांदी की बात करें, तो चांदी वायदा 69,216 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट रही। अगस्त 2020 के 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर से सोना 10 हजार रुपये कम है। वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 0.2 फीसदी लुढ़ककर 1,734.16 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी फिसलकर 26.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि पैलेडियम 0.6 फीसदी बढ़कर 2,377.50 डॉलर पर बंद हुआ। प्लैटिनम 0.3 फीसदी नीचे 1,200.50 डॉलर पर पहुंचा। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व बेज बुक आनी है, गुरुवार को तेल उत्पादकों का समूह बैठक करेगा। इसके अलावा गुरुवार को अमेरिकी फैक्टरी के ऑर्डर के आंकड़े जारी होंगे। शुक्रवार को प्रारंभिक बेरोजगार दावों और वस्तुओं के ऑर्डर का डाटा जारी होगा। इस सप्ताह इन प्रमुख घटनाओं पर स्वर्ण व्यापारियों की नजर होगी।
-10 महीने के सबसे सस्ते भाव पर सोना बेच रही सरकार
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सही समय है। केंद्र सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 12वीं सीरीज एक मार्च से शुरू हो गई है और पांच मार्च तक आप इसमें निवेश कर पाएंगे। यह स्कीम चालू वित्त वर्ष की आखिरी सीरीज है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत दस महीने में सबसे कम है यानी 10 महीने के निचले स्तर पर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय की है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि आप एक ग्राम सोने के लिए 4,612 रुपये खर्च करेंगे।
No comments