Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नशे का सौदागर गिरफ्तार: डेढ़ लाख रुपये मूल्य की 12 ग्राम हेरोइन जब्त

   काफी समय से नशे के कारोबार में था शामिल, अब जेल भेजा गया रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक तस्कर से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की 12 ग्राम हेरोइन जब्त ...

   काफी समय से नशे के कारोबार में था शामिल, अब जेल भेजा गया


रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक तस्कर से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की 12 ग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। तस्कर को पकड़ने के लिये आजाद नगर सर्किल और कबीरनगर थाना पुलिस ने बड़ा ट्रेप लगाया था। एक सिपाही को ग्राहक बनाकर तस्कर के पास भेजा गया। उसने जैसे ही तस्कर के पास हेरोइन होने का इशारा किया, पहले से तैयार पुलिस टीम ने तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया, आॅपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ऐसी कार्रवाई कर रही है। एक दिन पहले कबीरनगर थाना क्षेत्र में रिग रोड नंबर - 2 के आसपास अवैध मादक पदार्थ की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी। आजाद चौक के नगर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही कार्रवाई के लिए स्कॉड में शामिल आरक्षक हरजित सिंह , कुलदीप पाठक , तौषित नेगी , योगेश शर्मा, अनिल राजपूत और कबीरनगर थाने के आरक्षक भरत ठाकुर की सादे कपडों में तैनात कर दिया। आरक्षक तौषित नेगी को ग्राहक बनाकर कबीरनगर के बंगाली होटल के नजदीक तस्कर धरम सिंह उर्फ धर्मा के पास भेजा। नेगी ने तस्कर से मुलाकात कर सौदा किया। सूचना पुख्ता होते ही उसने इशारा किया और सादे कपड़ों में पहले से तैनात दूसरे सिपाहियों ने धर्मा को पकड़ लिया। मौके से करीब 12 ग्राम हेरोइन बरामद की। उसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपया बताया जा रहा है। तस्कर के पास से दो मोबाइल सेट भी जब्त किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया, आजाद चौक अनुविभाग में नशीले एवं मादक पदार्थ के खिलाफ यह लगातार 11वीं कार्रवाई थी। पुलिस ने पहले भी धरम सिंह उर्फ धर्मा को मादक पदार्थों की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे आदतन तस्कर बताया जा रहा है।

*

No comments