गरियाबंद। 14 दिनों पूर्व तिरुपति से अपह्रत हुए बालक शिवम विजयवाड़ा में मिल गया है । बच्चे के पिता इस वक्त तिरुपति में ही हंै उनको इस बात की ज...
गरियाबंद। 14 दिनों पूर्व तिरुपति से अपह्रत हुए बालक शिवम विजयवाड़ा में मिल गया है । बच्चे के पिता इस वक्त तिरुपति में ही हंै उनको इस बात की जानकारी दी गई है। इस बात की पृष्टि कुरूद गांव के सरपंच ने करते हुए बताया कि बालक सकुशल है और स्थानीय चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस वालों की टीम के पास है। गरियाबंद एसपी इस पूरे मामले को लेकर कल खुलासा कर सकती है।
No comments