Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, March 14

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

16 किलो गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए

  धमतरी । धमतरी पुलिस ने 16 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन को मुखबिर के जरिये सूचना मिली...

 


धमतरी । धमतरी पुलिस ने 16 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवीन ढ़ाबा एवं संबलपुर के मध्य मेन रोड़ में दो व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने हेतु गांजा जैसे मादक पदार्थ को बैग में रखे है एवं वितरित करने हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं। थाना अर्जुनी पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी करते हुए रेड कायर्वाही की गई। नवीन ढ़ाबा एवं संबलपुर के मध्य मेन रोड़ में दो व्यक्ति बैग लिए संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले। दोनों संदेहियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रियांश त्रिपाठी पिता पंकज कुमार त्रिपाठी 22 वर्ष निवासी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश एवं अभय सिंग पटेल पिता सुभिप सिंग पटेल 24 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर प्रियांश त्रिपाठी के लाल रंग के बैग में दो अलग-अलग पैकेट में अवैध रूप से गांजा एवं अभय सिंग पटेल के नीले रंग के बैग में एक पैकेट में अवैध रूप से गांजा रखे रंगे हाथ मिलने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 14 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत एक लाख सोलह हजार रुपए, दो एंड्राइड मोबाइल एवं दो की-पैड मोबाइल जुमला कीमत 137600 को गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त कर सीलबंद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

No comments