नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ कोरोना पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। हजारों लोगों की रोज जान जा रही है। संक्रमितों की संख्या दिन-ब दिन बढ़ती ...
नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ कोरोना पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। हजारों लोगों की रोज जान जा रही है। संक्रमितों की संख्या दिन-ब दिन बढ़ती जा हरी है। ऐसे में लॉकडाउन ही एक विकल्प दिख रहा है। कोरोना एक बार फिर से दुनिया पर हावी होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े फिर से देश-विदेश में चिंता का विषय बन चुके हैं,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये जर्मनी ने बड़ा फैसला लिया गया है। यहां 18 अप्रैल तक अपने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। बता दे ये कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर दौड़ पड़ी है,जो गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। कोविड19 की चैन को तोडऩे के लिए यह फैसला लिया गया। दरसल कोरोना की वजह से पहले ही 28 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन कोरोन के बढ़ते मामले को देखते हुए 18 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान कुछ पाबंदियों में छूट दी जाएगी।जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल और देश में 16 राज्यों के गवर्नर के बीच करीब नौ घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बढ़ते खतरे और सामान्य जीवन को पटरी पर लौटने को लेकर चर्चा की गई थी।जिसके बाद 18 अप्रैल तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया।
No comments