रायपुर। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता यह वाक्य कहीं पर छुपा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी मातृ शक्ति को पूर...
रायपुर। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता यह वाक्य कहीं पर छुपा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी मातृ शक्ति को पूरे समाज ने नमन किया। इसकी बानगी धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के हसदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिल रही है, जहां महिला स्वास्थ कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन बखूबी सरकार के गाइडलाइन अनुरूप कर रही है। परिवार से दूर अपने कर्तव्य पथ पर डट कर नर सेवा ही नरायन सेवा है के भाव लिए कोरोना वायरस टीकाकरण में अपनी भूमिका अदा कर रही हैं। कौतूहल का विषय तो तब बन गया जब एक अकेली महिला स्वस्थकर्मचारी ओमेश्वरी साहू ने 100 लोगों का टीकाकरण एक ही दिन में किया। विदित हो कि मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे के मार्गदर्शन में विकास खण्ड मगरलोड में प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्करों का कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु कोविड19 का टीका लगाया गया। द्वितीय चरण में वर्तमान में 60 व 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है। टीका करण स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा की महिला स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीण चिकित्सा सहायक ,गीतांजली तेजस, एएनएस वोमेश्वरी, कनिष्ठ सचिवीय सहायक कल्पना साहू ने अहम भूमिका अदा की है। कोविड 19 टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए अपना जी जान लगाकर कार्यों को सम्पादन कर रहे हैं। इनका कार्य सराहनीय है। ऐसे स्वास्थ्य सेवाओं में समर्पित महिला स्वास्थ्य कर्मचारी समाज में एक अलग स्थान प्राप्त कर रहे हैं। टीकाकरण से किसी व्यक्ति को विपरीत प्रभाव नहीं हो रहा है। इस संबंध में गीतांजली तेजस ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा में स्टाफ की कमी होते हुए भी कार्यरत स्वास्थ्य टीम के द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक कार्य सम्पादित किया जा रहा है। साथ ही डॉ. शारदा ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ऐसे महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सेवा बहुत ही सराहनीय है उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारी जो कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना कर्मपथ पर डटी हैं उनका सम्मान किया जाएगा। हसदा के ग्रामवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इस अच्छी पहल हेतु सभी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी है।
No comments