aber अबेर न्यूज। ओटावा, एक बार फिर से देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं, कनाडा में भी मामलों में तेजी देखने को...
aber अबेर न्यूज। ओटावा, एक बार फिर से देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं, कनाडा में भी मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन कनाडा में नई संक्रमण दर 20 से 39 वर्ष की आयु के लोगों में सबसे अधिक है। इसकी जानकारी कनाडा के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार दोपहर तक कनाडा ने कोविड-19 के 2,643 नए मामलों की सूचना दी। जिसके बाद कोरोना के कुल मामले 9,44,962 हो गए। वहीं, 22,754 मौतें और 8,85,604 लोग रिकवर हुए हैं। देश के राष्ट्रीय-स्तर के आंकड़ों में 17 से 23 मार्च को रोजाना औसतन 3,772 नए मामले देखने को मिले। aber
टैम ने कहा, वर्तमान में, देश भर में 36,310 सक्रिय मामले हैं। टैम ने कहा, कुछ सार्स-सीओवी-2 वायरस के वेरिएंट के प्रसार ने चिंता को बढ़ा दिया है। मंगलवार तक, कनाडा में कुल 6,211 नये वेरिएंट के मामले सामने आये हैं। जिसमें 5,812 बी1.1.7 वेरिएंट, 247 बी.1.351 वेरिएंट और 152 पी.1 वेरिएंट बताए गए हैं। टैम ने कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों और व्यक्तिगत सावधानियों को बनाए रखना संक्रमण दर को कम करने और नए वेरिएंट के प्रसार से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। aber
No comments