अहमदाबाद। कम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दूसरी जगह शादी करने के लिए एक युवक ने अपनी प्रेतिका की हत्या कर शव जला दिया था। अब ऐसा ही एक मामला गु...
अहमदाबाद। कम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दूसरी जगह शादी करने के लिए एक युवक ने अपनी प्रेतिका की हत्या कर शव जला दिया था। अब ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है। जहां एक तरफा प्यार में युवक ने लड़की को ३२ बार चाकू मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। गुजरात के राजकोट जिले के जेतपुर तहसील में एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसका क़त्ल कर दिया. यह मामला जेतलसर गांव का है. जहां एक युवक, लड़की द्वारा उसके प्रस्ताव को ठुकराने से नाराज था. हत्यारोपी ने लड़की के भाई की हत्या करने का भी प्रयास किया. किन्तु पड़ोसियों ने उसे बचा लिया. भाई के शरीर में भी चाकू के चार-पांच घाव पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। गुजरात के जेतलसर की रहने वाली नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर हर कोई हैरान है. एक तरफा प्यार में लड़के ने पीडि़ता के शरीर पर तेज धार वाले चाकू से 32 वार किए हैं. इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से भाजपा, कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता पीडि़त परिवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की. सीआर पाटिल ने जेतलसर पहुंचकर लड़की परिवार के लोगों को सांत्वना दी. इस मौके पर पाटिल ने कहा कि सरकार दोषियों को सख्त सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, हमारे कैबिनेट मंत्री जयेश रादडिया पीडि़त परिवार से निरंतर संपर्क में हैं. मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल और एनसीपी के नेता रेशमा पटेल भी यहां पहुंचे. हार्दिक ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
No comments