गाजीपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 100 दिन से अधिक हो चुके हैं और आंदोलनकारी किसान यहां अब भी। डेरा जमाए हुए हैं। आंदोलन के...
गाजीपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 100 दिन से अधिक हो चुके हैं और आंदोलनकारी किसान यहां अब भी। डेरा जमाए हुए हैं। आंदोलन के कारण नेशनल हाईवे (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे) सहित आसपास की सड़कें बंद होने से गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी बाजार के व्यापारी परेशान हैं। खोड़ा कॉलोनी नेशनल हाईवे से सटा हुआ है। यहां कुछ होटल हैं, जिनमें ठहरने के लिए अब कम ही लोग आ रहे हैं। सभी होटल मालिकों से तो बात नहीं हो पाई, लेकिन अमन होटल के मालिक मोहम्मद फिरोज ने आईएएनएस से कहा, ‘हमारा होटल लीज पर है, किसान आंदोलन का यहां के होटल व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ा है। दिल्ली आने-जाने के रास्ते बंद हैं। यही वजह है कि होटलों में ठहरने वालों की संख्या 100 से घटकर 20 हो गई है।’ उन्होंने कहा, ‘हालत ये हो गई है कि कमाई तो छोड़िए, अपने घर से पैसा लगाना पड़ रहा है। यहां 3 महीने से आंदोलन चल रहा है और हमारा हर महीने करीब 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।’ जिस रास्ते पर यह होटल मौजूद है, उससे थोड़ा आगे एक बाइक का शोरूम भी है, जिसके मैनेजर ने कहा कि मार्च महीने में अब तक सिर्फ एक गाड़ी की बिक्री हुई है। शोरूम के मैनेजर भास्कर ने आईएएनएस से कहा, ‘मेरा 100 फीसदी व्यापार खत्म हो गया, सभी सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिस वजह से कोई ग्राहक आ ही नहीं रहा है। इससे पहले, हम महीने में 3 से 4 गाड़ियां बेच लेते थे, मगर अब एक महीने में एक गाड़ी की बिक्री हो पा रही है।’
No comments