aber अबेर न्यूज। भारत को अगले हफ्ते तीन और राफेल विमान मिल सकते हैं. जबकि अप्रैल में 9 और फाइटर जेट भारतीय हवाई शक्ति को बढ़ा सकते हैं. एक रि...
aber अबेर न्यूज। भारत को अगले हफ्ते तीन और राफेल विमान मिल सकते हैं. जबकि अप्रैल में 9 और फाइटर जेट भारतीय हवाई शक्ति को बढ़ा सकते हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांसीसी और भारतीय राजनयिकों के अनुसार कअऋ की एक टीम पहले ही तीन राफेल्स को अंबाला तक पहुंचाने की तारीख को अंतिम रूप देने के लिए एयरबेस पहुंच चुकी है. कहा गया है कि तीन फाइटर जेट को 30 मार्च या 31 मार्च को भारत लाया जा सकता है.
भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस से 36 विमानों के लिए फ्रांस से 59,000 करोड़ का आॅर्डर दिया. कअऋ के अंबाला स्थित गोल्डन एरो स्क्वाड्रन ने जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के बीच 11 राफेल जेट्स को पहले ही शामिल कर लिया है. इन लड़ाकू जेट विमानों को लद्दाख थिएटर में संचालित किया गया है जहां मई 2020 की शुरूआत से चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच सेना हाई अलर्ट पर थी।
No comments