अबेर न्यूज़। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो जल्द करें क्योंकि इस महीने बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। दरअसल शनिवार से मंग...
अबेर न्यूज़। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो जल्द करें क्योंकि इस महीने बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। दरअसल शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक में छुट्टी रहेगी। 13 मार्च को दूसरे शनिवार और 14 को रविवार है। 15 और 16 मार्च को बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक सीधे 17 मार्च को खुलेंगे।
ऐसे में अगर बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो फिर 11 मार्च से पहले निपटा लें। क्योंकि 11 मार्च से 16 मार्च के बीच केवल एक दिन 12 मार्च (शुक्रवार) को बैंक में पूर्ण रूप से कामकाम हो पाएगा क्योंकि 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर छुट्टी रहेगी।
गौरतलब है कि बजट में केंद्र सरकार द्वारा दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की गई थी। लेकिन उन बैंकों का नाम क्लीयर नहीं किया गया था। इसके विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश भर में हड़ताल का फैसला लिया गया था। 15-16 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल करेंगे।
No comments