रायपुर। कोरोना और महंगाई के पहले से लोगों की जेब ढीली है और रेल, बस का किराया आसमान छू रहा है ऐसे में अब फ्लाइट का सफर भी महंगा होने वाला...
रायपुर। कोरोना और महंगाई के पहले से लोगों की जेब ढीली है और रेल, बस का किराया आसमान छू रहा है ऐसे में अब फ्लाइट का सफर भी महंगा होने वाला है। अब रायपुर से देश के किसी भी शहर के लिए हवाई जहाज से यात्रा करना थोड़ा महंगा होने जा रहा है। भारतीय वायुपत्तन प्राधिकरण एक अप्रैल से प्रत्येक टिकट पर 500 रुपए अतिरिक्त वसूलेगा। प्राधिकरण ने इसे यूजर डेवलपमेंट फीस नाम दिया है। मतलब अब रायपुर हवाई अड्डे का विकास यात्रियों से जुटाई गई अतिरिक्त रकम पर निर्भर करेगा। केंद्र सरकार इसको फंडिंग नहीं करेगी। रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से हवाई अड्डा पूरी तरह से इसके उपयोगकर्ताओं से फंडिंग पर निर्भर होगा। मतलब हम यहां विस्तार और खर्च का जो भी प्रस्ताव बनाएंगे उसके लिए उपयोगकतार्ओं से सहमति लेनी होगी। अगर हमें कुछ बनाना है, रनवे का विस्तार करना है या एप्रन में ही कोई पार्किंग स्टैंड बनाना है तो जो भी इन्वेस्टमेंट होगा उन सबके लिए हमें उपयोगकतार्ओं से संपर्क कर उनकी स्वीकृति लेनी होगी। उपयोगकर्ताओं में सीआईआई, एफआईसीसीआई , छत्तीसगढ़ चैंबर्स आॅफ कामर्स जैसी संस्थाओं और नागरिकों से संपर्क किया जाएगा। उनको पूरी योजना बताएंगे और सलाह लेंगे।
No comments