महासमुंद। एक तरफ कोरोना अपना आतंक मचा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन भी आफत बन बैठी है। एक साल से लोग जिस वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे...
महासमुंद। एक तरफ कोरोना अपना आतंक मचा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन भी आफत बन बैठी है। एक साल से लोग जिस वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे थे, अब उसी वैक्सीन को लगवाने लोग बचने लगे हैं। मार्च 2020 में कोरोना का आतंक चरम पर था, जो अब भी बरकारर है। मार्च 2021 में भी कोरोना लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कोरोना वेक्सीन के आने से भले ही लोगों ने राहत की सांस ली, पर अब लोग इसे लगवाने से कतरा रहे हैं। क्योंकि आए दिन कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं जिसमे वैक्सीन लगवाने के बाद कभी फिर से लोग पॉजिटिव हो जा रहे हैं तो वहीं वैक्सीनेशन के बाद तबियत बिगड़ रही है। एक ताजा मामले में पिथौरा ब्लाक के ग्राम सावित्रीपुर में कोविड-19 के टीका लगने के बाद 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिल रही है। खबर के मुताबिक कल उसे कोविड-19 का टीका लगा था और आज सुबह करीब 4 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई है, जिसके बाद बसना 108 की टीम और जिला कार्यालय महासमुंद से स्वास्थ विभाग की टीम रवाना होने की खबर मिल रही है।
No comments